Hanuman Flag Remove Video: 108 फीट ऊंचे हनुमान ध्वज को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने जबरन उतरवाए झंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल | mandya hanuman flag removed

Hanuman Flag Remove Video: 108 फीट ऊंचे हनुमान ध्वज को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने जबरन उतरवाए झंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

Hanuman Flag Removed Video viral: 108 फीट ऊंचे हनुमान ध्वज को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने जबरन उतरवाए झंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

Edited By :   Modified Date:  January 28, 2024 / 08:59 PM IST, Published Date : January 28, 2024/8:59 pm IST

mandya hanuman flag removed: मांड्या। कर्नाटक के मांड्या जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक में हिन्दुओं द्वारा लगाया गया 108 फीट का भगवा हनुमान ध्वज पुलिस ने जबरदस्ती उतार दिया। इसका विरोध करने पर पुलिस ने हिन्दुओं पर लाठीचार्ज भी कर दिया। बता दें कि यह घटना कर्नाटक के मंड्या जिले के केरागोडू गाँव की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read more: Former CM Bhupesh Baghel: ‘नीतीश कुमार ने आत्मघाती कदम उठाया है…’, बिहार राजनीति पर पूर्व CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान…  

108 फीट का भगवा हनुमान ध्वज उतारने को लेकर भावुक महिलाओं ने जमकर हंगामा किया, बावजूद इसके पुलिस ने जबरन ध्वज उतरवा दिया। इस दौरान पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। बता दें कि यह घटना रविवार की है, जब पुलिस दल गांव पहुंचा और ग्राम पंचायत द्वारा बिना अनुमति के बड़ी ध्वज लगाए जाने को लेकर कार्रवाई करने लगा।

Read more: IBC24 Bemisal Bastar: बस्तर में स्कूलों की बदली दशा, रंग लाई स्कूल शिक्षा विभाग की मेहनत… नक्सलियों के आतंक से बंद पड़े स्कूल फिर हुए शुरू 

mandya hanuman flag removed: पुलिस के पहुंचते ही गांव की कुछ महिलाएं ध्वज के पास एकत्रित हो गईं और ध्वज हटाने का विरोध करने लगीं। ये महिलाएं भावुक होकर रोने लगीं और पुलिस से ध्वज को यथावत रखने की गुहार लगाईं। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं नहीं मानीं। इसके बाद पुलिस ने नरमी से ही ध्वज को उतारने की कोशिश की तो महिलाएं ध्वज की रस्सी से लिपट गईं। आखिरकार पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर हटाया और ध्वज को उतार लिया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp