IBC24 Bemisal Bastar: बस्तर में स्कूलों की बदली दशा, रंग लाई स्कूल शिक्षा विभाग की मेहनत... नक्सलियों के आतंक से बंद पड़े स्कूल फिर हुए शुरू | IBC24 Bemisal Bastar

IBC24 Bemisal Bastar: बस्तर में स्कूलों की बदली दशा, रंग लाई स्कूल शिक्षा विभाग की मेहनत… नक्सलियों के आतंक से बंद पड़े स्कूल फिर हुए शुरू

Changed condition of schools in Bastar, schools closed due to terror of Naxalites reopened

Edited By :   Modified Date:  January 28, 2024 / 07:28 PM IST, Published Date : January 28, 2024/7:28 pm IST

रायपुर। वैसे तो धरती को स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन अगर बस्तर को छत्तीसगढ़ का स्वर्ग कहा जाए तो ये कहीं भी गलत नहीं होगा। बस्तर दुनिया भर में सिर्फ वनों के लिए नहीं बल्कि अपनी अनूठी सममोहक संस्कृति के लिए पहचाना जाता है। यहां के आदित जनजातियों की परंपराएं, लोकगीत, लोक नृत्य, स्थानीय भाषा, शिल्प एवं लोक कला की पूरी दुनिया कायल है। आज आईबीसी 24 ये जानने की कोशिश कर रहा है कि सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा या नहीं। बता दें कि आईबीसी 24 सदा से जनता की आवाज और जनहित की बात सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बना है और हमेशा इस बात पर अडिग रहेगा कि ‘सवाल आपका है’

Read More: IBC24 Bemisal Bastar: सुकमा में सड़कों का बिछा जाल, गांव-गांव तक ‘विकास’ की बह रही बयार… प्रधानमंत्री सड़क योजना और PWD का कमाल 

बस्तर के स्कूल अब स्किल से लैस हो रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ रही है। शिक्षकों की कमी के कारण बंद होने की कगार पर पहुंचे स्कूलों को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया और व्यवस्था सुधारने के लिए बड़े कदम उठाए। यही नहीं नक्सलियों आतंक से बंद पड़े स्कूलों को भी दोबारा खोले। बीजापुर जिले के भोपालपटन, भैरमगढ़, उसूर और बीजापुर चारों ब्लाकों मे हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाने पर जोर दिया। शिक्षा की गुणवक्ता में सुधार के नतीजे में भी सामने आने लगे हैं। सुधार के साथ शालाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्रों की पढ़ने की ललक बढ़ते जा रही है, जिले के 12 सौ 36 स्कूलों में शिक्षा का स्तर तो बढ़ा ही साथ ही शिक्षा विभाग पढ़ाई में नवाचारों को भी बढ़ावा दे रहा है।

Read More: IBC24 Bemisal Bastar: ‘विकास’ ने पकड़ी रफ्तार, नक्सलगढ़ की बदली पहचान… अबूझमाड़ तक पहुंची जल जीवन मिशन योजना

बस्तर के अनछुए इलाकों तक शिक्षा की अलख जगाने के लिए प्रशासन की ये क्रांतिकारी पहल है, जिसके बच्चों का भविष्य तो संवरेगा ही प्रदेश का भविष्य भी सुनिश्चित होगा।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers