पुलिस ने दी जानकारी, शोपियां मुठभेड़ों में मारे गए तीन आतंकियों में से एक पाकिस्तानी…

Police gave information, one of the three terrorists killed in Shopian encounters : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और शोपियां जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, जिनमें से एक पाकिस्तानी...

पुलिस ने दी जानकारी, शोपियां मुठभेड़ों में मारे गए तीन आतंकियों में से एक पाकिस्तानी…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: June 7, 2022 11:58 pm IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और शोपियां जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, जिनमें से एक पाकिस्तानी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए, जबकि शोपियां में अभियान में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) का एक आतंकवादी मारा गया।

Read More : ट्रक ने  बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाप-बेटी समेत 3 की मौत, मंदिर से लौट रहे थे तीनों 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा के कंडी इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर संयुक्त विशेष तलाश अभियान शुरू किया।उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी ।

 ⁠

Read More : कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने भाजपा नेता समेत 13 और लोगों को किया गिरफ्तार, पहले हो चुकी है 38 लोगों की गिरफ्तारी 

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में एक विदेशी समेत दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव घटनास्थल से बरामद किए गए हैं। आतंकवादियों की पहचान त्राल निवासी इश्तियाक अहमद लोन और पाकिस्तान के लाहौर निवासी तुफैल के रूप में हुई है, दोनों प्रतिबंधित आतंकी समूह लश्कर से जुड़े थे। प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि वह सोमवार को सोपोर के जालूर इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान फरार आतंकवादियों से ये मुलाकात करने वाले थे । उन्होंने कहा कि ज़ालूर अभियान में लश्कर का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया, जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गये।

Read More : सरकारी कर्मचारियों को सैलरी के अलावा मिलेंगे 30000 रुपए, कार्मिक मंत्रालय ने किया नियमों में बदलाव

मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री और दो एके-सीरीज राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार अन्य छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है। प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के बदीमर्ग-अलौरा इलाके के बागानों में एक आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद एक और अभियान शुरू किया।

Read More :  एक जुलाई को आप करेगी ‘तिरंगा शाखाओं’ की शुरुआत, लोगों को याद दिलाएगी उनके राष्ट्रीय कर्तव्य 

उन्होंने बताया जैसे ही सुरक्षाकर्मी मौके की ओर बढ़े और छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान कुलगाम के अशमुजी निवासी नदीम अहमद उर्फ कामरान के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2020 से सक्रिय नदीम हाल ही में लश्कर से हिजबुल मुजाहिदीन में प्रवेश किया था। मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल और एक एसएलआर सहित आपत्तिजनक सामग्री और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए मामले के सबूत के तौर पर शामिल कर लिया गया है।

 

 

 


लेखक के बारे में