एम्स के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन को पकड़ा |

एम्स के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन को पकड़ा

एम्स के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन को पकड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 9, 2021/2:44 pm IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एम्स के पास मुठभेड़ के बाद एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात की है, जब कोटला मुबारकपुर इलाके में पुलिस गश्त पर थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर ने बताया कि गश्त के दौरान अधिकारियों ने तीन लोगों को एक मोटरसाइकिल पर आते देखा। संदेह होने पर उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने गति बढ़ा ली और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उनका पीछा किया, किदवई नगर पूर्व में ऑफिस ब्लॉक के पास पहुंचने पर पीछे बैठे एक शख्स ने बंदूक निकाल ली और पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि उनमें से दो की पहचान अभी सौरव और गुरुदेव सिंह के तौर पर हुई है जबकि तीसरा नाबालिग है। उनके पास से दो देसी पिस्तौल और एक कारतूस भी बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया कि घायल सौरव को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में कोटला मुबारकपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा निहारिका सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)