पुलिस अधिकारी की हत्या कर खुद की जान ली

पुलिस अधिकारी की हत्या कर खुद की जान ली

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 06:39 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) उत्तर पूर्व दिल्ली के नंदनगरी इलाके में मंगलवार को 44 साल के एक व्यक्ति ने पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद की जान ले ली।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार उन्हें पूर्वाह्न करीब 11.40 बजे पीसीआर पर फोन आया कि मीत नगर फ्लाईओवर के पास कई गोलियां चलाई गई हैं जिसमें एएसआई दिनेश शर्मा की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा कि एएसआई शर्मा दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में तैनात थे और घटना के समय अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। इस घटना में अमित कुमार (30) नामक एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जो उस समय स्कूटर से जा रहा था।

एक चश्मदीद के अनुसार मुकेश नामक व्यक्ति ने सबसे पहले शर्मा को गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई, फिर उसने अमित कुमार को गोली मार दी। कुमार के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मुकेश ने एक ऑटोरिक्शा में बैठकर वहां से भागने की कोशिश की लेकिन ऑटो चालक ने ले जाने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उस पर भी गोली चला दी।

चश्मदीद के अनुसार ऑटो चालक बच गया और जब मौके पर भीड़ जमा होने लगी तो आरोपी ने खुद को गोली मार ली और जान दे दी।

पुलिस ने बताया कि मुकेश नंदनगरी का रहने वाला था।

टिर्की ने बताया, ‘‘हमने हत्या, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।’’

भाषा

वैभव अविनाश

अविनाश