Delhi News : चोरों के घर पर पुलिस ने मारा छापा…! चादर-बिस्तर से लेकर कई जगहों पर मिला सोना, कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
Police raided the thieves' house and seized 18 kg of gold: आरोपियों के ठिकाने पर पहुंची तो चादर में लिपटी ज्वैलरी देखकर हैरान रह गई।
Police raided the thieves' house and seized 18 kg of gold
Police raided the thieves’ house and seized 18 kg of gold : नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हालही में एक बड़ी चोरी हुई थी जिसमें चोरों ने करीब 18किलो सोने को चुराया था जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज चोरो की तलाश शुरू की थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ में पुलिस ने सोने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Police raided the thieves’ house and seized 18 kg of gold : पुलिस ने छापा मारकर 18 किलो ज्वैलरी बरामद की है। जब पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर पहुंची तो चादर में लिपटी ज्वैलरी देखकर हैरान रह गई। गहनों को चादर, बैग और बोले में छिपाकर रखा गया था। बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू और सिविल लाईन थाने की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजम दिया और सात चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास दुर्ग को स्मृतिनगर थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा आरोपियों से अलग-अलग चोरी के मामलों में कुल 12.50 लाख कैश भी जब्त किया गया है। बता दें कि बीते रविवार को साउथ ईस्ट दिल्ली के जंगपुरा इलाके में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात हुई थी। शोरूम के छत को तोड़कर चोर अंदर घुसे थे और लगभग साढ़े अठारह किलो सोना और हीरे की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

Facebook



