भुवनेश्वर, 16 जनवरी (भाषा) भुवनेश्वर में पुलिस ने एक अभियान चलाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से छह अर्ध स्वचालित पिस्तौल जब्त कीं। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त कार्यालय की विशेष अपराध इकाई ने बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजे चंदाका थाना क्षेत्र में छापा मारा और छह अर्ध स्वचालित पिस्तौल व 10 कारतूस जब्त किए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जाजपुर जिले के मनोज कुमार मल्लिक को अवैध आग्नेयास्त्र की खरीद-बिक्री में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा, ‘अवैध आग्नेयास्त्रों की खरीद-बिक्री पर नकेल कसने का हमारा अभियान जारी है। पिछले छह महीनों में हमने 34 आग्नेयास्त्र जब्त किए हैं।’
सिंह ने कहा कि आग्नेयास्त्रों की लगातार जब्ती के कारण दोनों शहरों में गोलीबारी की घटनाएं लगभग बंद हो गई हैं।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हथियारों का एक बड़ा जखीरा जब्त करना और प्रमुख संदिग्धों को पकड़ना लोगों की सुरक्षा के लिए हमारे निरंतर प्रयासों में एक महत्वपूर्ण प्रगति है। हम अपराध नेटवर्क को खत्म करने और अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के अपने मिशन के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं।’
अधिकारी ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला तथा धन मुहैया कराने वालों का पता लगाने और इसमें शामिल किसी भी व्यापक नेटवर्क की पहचान करने के लिए जांच जारी है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप