राजघाट पर अर्नब गोस्वामी के पक्ष में भाजपा नेताओं को प्रदर्शन करने से पुलिस ने रोका

राजघाट पर अर्नब गोस्वामी के पक्ष में भाजपा नेताओं को प्रदर्शन करने से पुलिस ने रोका

राजघाट पर अर्नब गोस्वामी के पक्ष में भाजपा नेताओं को प्रदर्शन करने से पुलिस ने रोका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: November 8, 2020 12:14 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी स्थित राजघाट पर धरना देने जा रहे भाजपा नेता कपिल मिश्रा एवं तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को रोक दिया और उन्हें ​हिरासत में ले लिया गया।

गौरतलब है कि टीवी पत्रकार गोस्वामी को 2018 में एक इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है ।

भाजपा के दोनों नेताओं को पुलिस राजेंद्र नगर पुलिस थाने ले गयी, जब उनलोगों ने आज सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि के निकट धरना देने का प्रयास किया।

 ⁠

दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके मिश्रा ने कहा कि गोस्वामी के समर्थन में प्रदर्शन करने की योजना थी, जिन्हें महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

उन्होंने कहा, ”देश में यह पहला मामला है जब न केवल एक पत्रकार की गिरफ्तारी की गयी है, बल्कि उसके परिवार के लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, वह भी केवल इसलिये कि उसने सरकार से सवाल किया है ।”

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिश्रा एवं बग्गा समेत 23 लोगों को सुबह करीब साढ़े दस बजे हिरासत में लिया गया था, क्योंकि उन्होंने आदेशों का उल्लंघन किया और राजघाट पर प्रदर्शन करने पर अड़े हुये थे ।

गोस्वामी को एक इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक को कथित रूप से आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में मुंबई स्थित लोअर परेल इलाके में ​स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें पड़ोसी रायगढ़ जिले में स्थित अलीबाग पुलिस थाने ले जाया गया ।

एक स्थानीय अदालत ने गोस्वामी को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

भाषा रंजन रंजन दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में