कुंभ के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों में पुलिस करेगी साइकिल का उपयोग

कुंभ के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों में पुलिस करेगी साइकिल का उपयोग

कुंभ के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों में पुलिस करेगी साइकिल का उपयोग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: March 18, 2021 1:22 pm IST

हरिद्वार, 18 मार्च (भाषा) उत्तराखंड में कुंभ मेला पुलिस भीड़भाड़ वाली जगहों और संकरी गलियों तक शीघ्र पहुंचने के लिये अब जीप छोड़कर साइकिल का प्रयोग करेगी।

इसके लिए कुंभ मेला पुलिस ने 23 साइकिलें खरीदी हैं और 100 अन्य साइकिलें उन्हें उद्योगों द्वारा दी जा रही हैं। इनका उपयोग आगामी शाही स्नान पर्वों के दौरान पुलिस के जवानों द्वारा भीड़भाड़ और संकरी गलियों में सुगम आवागमन के लिए किया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुंभ स्नानों के दौरान आवश्यकता पड़ने पर हर की पैड़ी और आस-पास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते संकरी गलियों और रास्तों में आने जाने में पुलिस को बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ता है और इन्हीं समस्याओं को देखते हुए साइकिल के उपयोग का निर्णय लिया गया।

 ⁠

कुंभ के दौरान उपयोग में लाए जाने के बाद इन साइकिलों को जिलों को दे दिया जाएगा।

साइकिल के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए भल्ला कॉलेज मायापुर से मेला नियंत्रण भवन तक एक साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया।

भाषा सं. दीप्ति नोमान

नोमान


लेखक के बारे में