पुलिसकर्मियों ने खनन कारोबारी के घर डाला डाका, पिस्तौल की नोंक पर लूटे 1.85 करोड़ रुपए
पुलिसकर्मियों ने खनन कारोबारी के घर डाला डाका, पिस्तौल की नोंक पर लूटे 1.85 करोड़ रुपए
लखनऊ। राजधानी की गोसाईंगंज पुलिस ने योगीराज में पूरे पुलिस तंत्र पर कलंक लगा दिया। सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी अंकित अग्रहरि के फ्लैट पर दरोगा ने छापेमारी की आड़ में 1.85 करोड़ रुपये पर डाका डाल दिया। दरोगा आशीष तिवारी,एसआई पवन मिश्रा, मुखबिर मधुकर मिश्रा चार अन्य लोगों के साथ सरसवां स्थित ओमेक्स सिटी के फ्लैट नंबर 104 में कालाधन पकड़ने के लिए छापेमारी के बहाने घुस गए। फ्लैट की जबरन तलाशी ली गई जिसमें रुपये से भरे दो बक्से और एक अवैध पिस्टल मिली।
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय का दावा: इलेक्ट्रॉनिक सबूत है पाकिस्तानी लड़ाकू विमा…
दरोगा और उसके साथियों ने यहां मौजूद खनन कारोबारी अंकित अग्रहरि, अश्वनी पांडेय, बल्दीखेड़ा गोसाईंगंज के अभिषेक वर्मा, अमेठी के अभिषेक सिंह, ग्वालियर के जितेंद्र तोमर, सचिन, रुदौली के कुलदीप और शुभम गुप्ता पर पिस्तौल तान दी। तलाशी लेने पर फ्लैट में रुपये से भरे दो बक्से और एक अवैध पिस्टल मिली।पीड़ितों के मुताबिक, पुलिस ने एक बक्से से रुपये बैग में भरे और मुखबिर मधुकर उसे लेकर फ्लैट से निकल गया। विरोध करने पर सभी को बुरी तरह पीटा। इसके बाद एसआई पवन ने अहिमामऊ चौकी प्रभारी प्रेमशंकर पांडेय को अवैध पिस्टल की जानकारी देकर फ्लैट पर बुलाया, लेकिन चौकी प्रभारी ने आरोपियों को थाने लेकर आने को कहा। पवन और आशीष सभी को बाकी रकम और पिस्टल के साथ थाने ले आए।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा खुलासा, कहा- 5 साल में हुए 3 Air Str…
पीड़ित अंकित ने थाने में बताया कि फ्लैट में 3.38 करोड़ रुपये रखे थे। यह रकम उन्हें बांदा में अपने खदान पर पहुंचानी थी, लेकिन पुलिस ने एक बक्से से काफी रकम लूट ली। गिनती करने पर दोनों बक्सों में 1.53 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके बाद दरोगा आशीष तिवारी और पवन मिश्रा और अज्ञात पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों के खिलाफ डकैती की धाराओं में केस दर्ज कराया गया। दरोगा आशीष तिवारी और पवन मिश्रा को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। लुटेरों की टीम में शामिल अज्ञात पुलिसकर्मियों व मुखबिर की तलाश में दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- भीम आर्मी का बड़ा ऐलान, पीएम मोदी और स्मृति ईरानी के खिलाफ उतारेगी …
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण क्राइम ब्रांच के सुपुर्द कर दिया गया । क्राइमब्रांच ने पुलिसकर्मियों के आवास की तलाशी ली तो लूटे गए 36 लाख रुपये बरामद हो गए। बंदूक के दम पर हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी मिलने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दो दरोगा, उनके मुखबिर और चार अज्ञात साथियों के खिलाफ बंधक बनाकर डकैती की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दोनों दरोगा को निलंबित कर पूछताछ की जा रही है। फ्लैट से रुपये से भरा बैग लेकर निकले मुखबिर और अज्ञात सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

Facebook



