यातायात नियमों के उल्लंघन करना अब पुलिसकर्मियों को पड़ेगा भारी, पुलिस अधिकारियों को ने जारी किया ये निर्देश

यातायात नियमों के उल्लंघन करना अब पुलिसकर्मियों को पड़ेगा भारी! Policemen will have to pay fine for violating traffic rules

यातायात नियमों के उल्लंघन करना अब पुलिसकर्मियों को पड़ेगा भारी,  पुलिस अधिकारियों को ने जारी किया ये निर्देश
Modified Date: April 11, 2023 / 03:08 pm IST
Published Date: April 11, 2023 2:45 pm IST

जयपुर: Policemen will have to pay fine for violating traffic rules राजस्‍थान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को अब सामान्‍य से दोगुना जुर्माना देना होगा। साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस के एक प्रवक्‍ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Read More: इस IPL में कमाना चाहते हैं 1 करोड़ रुपए, Dream 11 में इस Trick से बनाएं टीम, फिर देखें कैसे होती है पैसों की बारिश

Policemen will have to pay fine for violating traffic rules प्रवक्ता के अनुसार पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) वी. के. सिंह ने इस बारे में पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत राज्‍य अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों को सामान्य से दोगुना जुर्माना भरना होगा।

 ⁠

Read More: धर्म की नाव पर सवार, कांग्रेस की लगेगी नैया पार, पार्टी को पुजारियों का सहारा 

सिंह ने बताया कि हेलमेट नहीं लगाने एवं दुपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी बैठाने, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने, लाल बत्ती पार करने, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों से मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित जुर्माने से दोगुना जुर्माना वसूलने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।