Karnataka Exit Poll
MP Congress Dharma Raksha Yatra: भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव के चंद ही महीने बाकि है ऐसे में जनता को रिझाने के लिए पार्टियों के तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस धर्म के सहारे सियासत को धार देती नजर आएगी। मप्र कांग्रेस के मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के युवा विंग के अध्यक्ष सुधीर भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश भर में मप्र कांग्रेस धर्म रक्षा यात्रा निकलेगी।
MP Congress Dharma Raksha Yatra: यात्रा की शुरुआत 15 को इंदौर से होगी। जो प्रदेश के सभी जिलों और ब्लाक में धर्म रक्षा यात्रा निकाली जाएगी। सभी जिलों के कांग्रेस के दिग्गजों के संरक्षण में ये यात्रा निकलेगी। भारती ने कहा कि, हिंदू धर्म किसी संस्था या पार्टी की जागीर नहीं है। जिस प्रकार से तथाकथित संगठन और बीजेपी के द्वारा मठ और मंदिरों के प्रति जो छल किया जा रहा है, उसे उजागर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘चूहे की हत्या’ का मामला, आरोपी को हो सकती है 5 साल तक की जेल! कोर्ट में चार्जशीट दाखिल