Vijay Thalapathy Rally stampede | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: तमिलनाडु में एक्टर विजय थलापति की रैली में भदगड़ के बाद कई दर्जन लोगों की मौत हो गई। जिस पर अब सियासत भी शुरू हो चुकी है। विजय थलपति ने अब सीधे सीएम स्टालिन को टारगेट करते हुए कहा कि वो बदले वाली पॉलिटिक्स कर रहे हैं।
तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय थलापति की रैली में भगदड़ के बाद जो हालात बने हैं। उस पर सियालत शुरू हो चुकी है। भगदड़ के 2 दिन बाग विजय थलापति मीडिया के सामने आए और कहा कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं और अगर उन्हें बदला लेना है तो मुझसे लें, मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नुकसान न पहुंचाएं।
इधर, NDA सांसदों का पैनल कोयंबटूर पहुंचा। जिसमें अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, हेमा मालिनी समेत 8 सदस्य शामिल रहे। अस्पताल पहुंचकर घायलों से बात की।
भगदड़ के बाद एक FIR दर्ज की गई है। इसमें एक्टर विजय पर आरोप हैं कि वे जानबूझकर रैली में देर से पहुंचे, ताकि ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो। पुलिस ने इससे हालात बिगड़ने की चेतावनी दी थी, लेकिन विजय ने नजरअंदाज किया। लेकिन इन आरोपों पर FIR दर्ज नहीं हुई है, तो सवाल ये है कि क्या आरोप लगाकर ब्लेम गेम खेला जा रहा है और एक नई पॉलिटिकल पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश तो नहीं हो रही है?