Vande Bharat: ‘गोलीकांड’ के बाद AI वीडियो..मां पर राजनीति क्यों? पीएम मोदी के ‘AI वीडियो’ पर सियासी बवाल, देखिए वीडियो
PM Modi Mother AI Video: 'गोलीकांड' के बाद AI वीडियो..मां पर राजनीति क्यों? पीएम मोदी के 'AI वीडियो' पर सियासी बवाल
PM Modi Mother AI Video | Photo Credit: IBC24
- बिहार कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी मां पर आधारित 36 सेकेंड का AI वीडियो शेयर किया
- बीजेपी ने इसे दिवंगत माता का अपमान बताया और कांग्रेस को चेताया
- कांग्रेस का दावा – वीडियो अपमान नहीं बल्कि नसीहत देने के लिए बनाया गया
नई दिल्ली: PM Modi Mother AI Video तकनीक की दुनिया तेजी से बदल रही है। मौजूदा दौर AI का है, जिसका सियासत में भी इस्तेमाल होना शुरू हो गया है। कांग्रेस ने इसे सियासी हथियार बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को बड़ा हमला बोला। जिसने बिहार में सियासी पारा हाई कर दिया। कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग इस कदर छिड़ी की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को भी इससे अपनी चपेट में ले लिया। PM मोदी पर बनाए AI वीडियो में आखिर ऐसा क्या था?
PM Modi Mother AI Video बिहार में गालीकांड पर छिड़ा सियासी घमासान अभी थमा भी नहीं था कि पीएम मोदी के मां के AI वीडियो पर सियासी बवंडर आ गया है। बिहार कांग्रेस के X हैंडल से एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। 36 सेकेंड के AI वीडियो में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन के बीच संवाद को दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- साहब के सपनों में आईं मां देखिए रोचक संवाद इस AI वीडियो ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी भूचाल ला दिया है।
बिहार में चुनाव से पहले SIR और वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष पीएम मोदी और डबल इंजन सरकार पर हमलावर है, लेकिन पहले राहुल के मंच से पीएम मोदी के मां को गाली और अब AI जेनरेटेड वीडियो के जरिए मोदी और उनकी दिवंगत मां के संवाद दिखाए जाने के बाद बीजेपी भड़क गई और राहुल गांधी और कांग्रेस के कैरेक्टर पर सवाल उठाए, तो कांग्रेस ने जवाब दिया कि ये वीडियो अपमान नहीं बल्कि नसीहत है।
बिहार कांग्रेस के इस AI वीडियो पर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश बीजेपी ने कांग्रेस को चेताया कि जिसने भी मां-बहन का अपमान किया। उसका सर्वनाश हुआ है। AI जेनरेटेड वीडियो के जरिए कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया कि राजनीति के नाम पर और कितना गिरोगे, लेकिन मोदी के स्वर्गीय मां का बार-बार अपमान कर कांग्रेस खुद भी तो वही कर रही है। कांग्रेस नेता लाख दावा करें कि, वो अपमान नहीं बल्कि नसीहत दे रहे, लेकिन बड़ा सवाल है कि सिर्फ सियासी फायदे के लिए मां को टारगेट करना राजनीतिक बहस को नीचे नहीं गिरा रहा।

Facebook



