Politics over breath, Kejriwal demands resign from central government

‘सांस’ पर सियासत! केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांगा इस्तीफा, कहा -‘इस कारण कुछ नहीं करेगी केंद्र’

'सांस' पर सियासत! केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांगा इस्तीफा, कहा -इस कारण कुछ नहीं करेगी केंद्र'

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : November 3, 2022/5:59 am IST

नयी दिल्ली: Air Pollution In Punjab : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं के लिए बुधवार को केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर वह वायु प्रदूषण को नियंत्रित नहीं कर सकती तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पंजाब सरकार ने किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते प्रति एकड़ 2,500 रुपये नकद देने की योजना तैयार की थी। केजरीवाल ने दावा किया, ‘केंद्र ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उसने कहा कि वह तीन कृषि कानूनों का विरोध किए जाने के कारण किसानों के लिए कुछ नहीं करेगी।’’

Read More : ग्रहों ने बदली अपनी चाल, आज चमक उठेगी इन 3 राशियों की किस्मत, बरसेगा अपार धन

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत प्रदूषण गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगा रही है तथा इसी तरह पंजाब सरकार ने पराली जलाए जाने को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘अगर केंद्र सरकार वायु प्रदूषण को नियंत्रित नहीं कर सकती, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। फिर हम दिखाएंगे कि यह कैसे करना है।’

Read More : सरकार ने छत्रपति साहूजी महाराज विवि के कुलपति की अर्जी का अदालत में किया विरोध..

दिल्ली और पंजाब सरकारों ने संयुक्त रूप से जुलाई में केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा था कि वह कृषि प्रधान राज्य में किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए नकद प्रोत्साहन देने में मदद करे। प्रस्ताव के अनुसार, दिल्ली और पंजाब किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 500-500 रुपये देंगे और केंद्र 1,500 रुपये प्रति एकड़ का योगदान देगा।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें