असम में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी

असम में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी

  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 09:51 AM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 09:51 AM IST

गुवाहाटी, 22 सितंबर (भाषा) असम में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) चुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।

पांच जिलों – बक्सा, चिरांग, कोकराझार, तामुलपुर और उदलगुरी की 40 सीट पर सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ, जिसमें 316 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा।

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती घंटों में 3,359 मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए कतारों में खड़े दिखे और अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

चुनाव में कुल 26,58,153 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 13,34,600 महिलाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पांचों जिलों के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आपका एक वोट बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है और एक समृद्ध एवं विकसित बीटीआर (बोडोलैंड क्षेत्रीय क्षेत्र) की कुंजी है। सोच-समझकर वोट करें, सोच-समझकर चुनाव करें।’’

राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहली बार बिना किसी गठबंधन के बीटीसी चुनाव लड़ रही है। कुछ अन्य छोटी पार्टियों के अलावा कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला मौजूदा बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोरो के नेतृत्व वाली यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के बीच है।

वर्तमान में यूपीपीएल, भाजपा और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) के साथ गठबंधन में परिषद में सत्ता में है।

पिछले चुनावों में, यूपीपीएल ने 12 सीटें, भाजपा ने नौ और जीएसपी ने एक सीट जीती थी।

बीपीएफ पिछले तीन कार्यकाल से परिषद में सत्ता में थी। वह 17 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और कांग्रेस को एक सीट मिली, लेकिन उसके सदस्य बाद में भाजपा में शामिल हो गए।

चुनाव के लिए पांचों जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मतों की गिनती 26 सितंबर को होगी।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन