भरतपुर में प्रदूषण मंडल का अधिकारी व इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार |

भरतपुर में प्रदूषण मंडल का अधिकारी व इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

भरतपुर में प्रदूषण मंडल का अधिकारी व इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 26, 2021/11:25 pm IST

जयपुर, 26 नवंबर (भाषा) राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने राज्य प्रदूषण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी एवं कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने यहां बताया कि आरोपी क्षेत्रीय अधिकारी के आवास पर पिछले दिनों की गई आकस्मिक जांच में लगभग 40 लाख रुपये की अघोषित नकदी बरामद हुई थी।

उन्होंने बताया कि टीम ने आरोपी अधिकारी हंसराम कसाना को परिवादी से 35 हजार रुपये तथा कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता राजेश सैनी को परिवादी से 10 हजार रुपए की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि इन दोनों द्वारा यह रिश्वत खनन कार्यों की अनुमति देने की एवज में मांगी जा रही थी। आरोपी कसाना के पास तलाशी में 45 हजार रुपये भी अतिरिक्त बरामद किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर ब्यूरो ने 29 जुलाई को अधिकारी कसाना के कार्यालय का औचक जांच किया गया। उसके जयपुर स्थित आवास से करीब 40 लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद की गई जिसकी अलग से जांच चल रही है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers