Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana: दूर हुई बेटियों की शादी की चिंता, अब हर गरीब परिवारों को मिलेगा 51 हजार रुपए, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana: दूर हुई बेटियों की शादी की चिंता, अब हर गरीब परिवारों को मिलेगा 51 हजार रुपए, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana | Photo Credit: IBC24
- कन्यादान राशि बढ़कर 51,000 रुपये हो गई
- गरीब परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ
- महिला खिलाड़ियों और दिव्यांग जोड़ों को भी मिलेगा योजना का फायदा
नई दिल्ली: Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana केंद्र सरकार भारतीय नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इनमें अलग-अलग लोगों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं। इसके अलावा कई राज्यों की सरकारें भी प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए कई तरह के योजनाए चला रही है। जिनमें से एक ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ भी शामिल है। इस योजना के तहत अब हर गरीब परिवारों को बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपए मिलेंगे।
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana दरअसल, ये योजना हरियाण के सैनी सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें सैनी सरकार गरीब परिवारों को विवाह के अवसर पर कन्यादान के रूप में 51,000 रुपये की सहायता राशि देगी। आपको बता दें कि इससे पहले सैनी सरकार 41 हजार रुपए देती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया गया है। इस निर्णय से 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले 16 लाख 65 हजार परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
महिला खिलाड़ियों की शादी पर भी मिलेंगे 51 हजार रुपये
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकार बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपए देगी। इसके अलावा, किसी भी श्रेणी की महिला खिलाड़ियों को भी उनकी शादी के लिए 51,000 रुपये की सहायता मिलेगी। यह योजना “दिव्यांग” जोड़ों को भी इसी तरह की वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जहां पति या पत्नी में से कोई एक शारीरिक रूप से विकलांग है।

Facebook



