दिल्ली विधानसभा में सावरकर, दयानंद सरस्वती, मदन मोहन मालवीय की तस्वीरें लगाई जाएंगी: विधानसभाध्यक्ष

दिल्ली विधानसभा में सावरकर, दयानंद सरस्वती, मदन मोहन मालवीय की तस्वीरें लगाई जाएंगी: विधानसभाध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को घोषणा की कि विनायक दामोदर सावरकर, महर्षि दयानंद सरस्वती और पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीरें जल्द ही दिल्ली विधानसभा परिसर में लगाई जाएंगी।

गुप्ता ने सामान्य प्रयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ‘‘राष्ट्रीय महापुरुषों’’ को सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, समिति ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक सुधार और शैक्षिक पुनर्जागरण में इन महापुरुषों के स्थायी योगदान को चिह्नित करने के लिए दिल्ली विधानसभा परिसर में उनकी तस्वीरें लगाने का संकल्प लिया।

बयान में कहा गया कि यह निर्णय सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य अभय वर्मा द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर लिया गया, जिसमें कहा गया कि विधानसभा परिसर में तस्वीरें लगाकर इन महापुरुषों को सम्मानित करना उनकी स्थायी विरासत के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी और यह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा तथा देशभक्ति, सेवा और लोकतांत्रिक आदर्शों के मूल्यों को मजबूत करेगा।

बयान में गुप्ता के हवाले से कहा गया कि समिति का निर्णय न केवल सावरकर, सरस्वती और मालवीय के महान योगदान का सम्मान करता है, बल्कि लोकतांत्रिक आदर्शों को संरक्षित करने और दिल्ली के लोगों में राष्ट्रीय गौरव, सांस्कृतिक विरासत और नागरिक जिम्मेदारी की गहरी भावना को बढ़ावा देने के विधानसभा के सामूहिक संकल्प को भी दर्शाता है।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

ताजा खबर