Prajwal Revanna: इस दिन एसआईटी के सामने पेश होंगे प्रज्जवल रेवन्ना, वीडियो जारी कर खुद दी जानकारी, कही ये बड़ी बात
इस दिन को एसआईटी के सामने पेश होंगे प्रज्जवल रेवन्ना, Prajwal Revanna will appear before SIT on May 31, Read
बेंगलुरुः Prajwal Revanna Case Latest Update कर्नाटक सेक्स स्कैंडल का मुख्य आरोपी कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सासंद और जेडी-एस से निष्कासित नेता प्रज्वल रेवन्ना 31 मई को सुबह 10 बजे मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने पेश होंगे। इसकी जानकारी प्रज्वल ने एक वीडियो जारी कर खुद दी है। रेवन्ना ने कहा ‘मैं 31 मई की सुबह 10 बजे व्यक्तिगत रूप से एसआटी के सामने पेश हो जाऊंगा। मैं जांच में एसआईटी की मदद करूंगा और खुद पर लगे आरोपों का जवाब दूंगा। मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है और मैं मुझ पर लगे झूठे आरोपों का जवाब दूंगा।’
Prajwal Revanna Case Latest Update बता दें कि पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने 23 मई को अपने पोते और सेक्स स्कैंडल में आरोपी प्रज्वल को चेतावनी दी कि वे भारत लौट आएं और जांच में सहयोग करें। उन्होंने यह दावा भी किया कि इस मामले की जांच में उनके और उनके परिवार की तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं की जाएगी।
CM ने की थी रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की मांग
पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसिल करने की मांग की। इस सिलसिले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी और तत्काल कार्रवाई की मांग की। अपने पत्र में, सिद्धारमैया ने इसे “शर्मनाक” बताया कि रेवन्ना ने आरोप सामने आने के ठीक बाद और उसके खिलाफ पहला आपराधिक मामला दर्ज होने से ठीक पहले देश छोड़ने के लिए अपने राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल किया।
VIDEO | Hassan MP Prajwal Revanna, who is facing charges of sexually abusing women, released a video today in which he said that he will appear before the SIT on May 31 and will fully cooperate in the investigation.
Prajwal , the grandson of former prime minister HD Deve… pic.twitter.com/Cy36KdDGOx
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2024

Facebook



