Prajwal Revanna: इस दिन एसआईटी के सामने पेश होंगे प्रज्जवल रेवन्ना, वीडियो जारी कर खुद दी जानकारी, कही ये बड़ी बात

इस दिन को एसआईटी के सामने पेश होंगे प्रज्जवल रेवन्ना, Prajwal Revanna will appear before SIT on May 31, Read

Prajwal Revanna: इस दिन एसआईटी के सामने पेश होंगे प्रज्जवल रेवन्ना, वीडियो जारी कर खुद दी जानकारी, कही ये बड़ी बात
Modified Date: May 27, 2024 / 05:35 pm IST
Published Date: May 27, 2024 5:04 pm IST

बेंगलुरुः Prajwal Revanna Case Latest Update कर्नाटक सेक्स स्कैंडल का मुख्य आरोपी कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सासंद और जेडी-एस से निष्कासित नेता प्रज्वल रेवन्ना 31 मई को सुबह 10 बजे मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने पेश होंगे। इसकी जानकारी प्रज्वल ने एक वीडियो जारी कर खुद दी है। रेवन्ना ने कहा ‘मैं 31 मई की सुबह 10 बजे व्यक्तिगत रूप से एसआटी के सामने पेश हो जाऊंगा। मैं जांच में एसआईटी की मदद करूंगा और खुद पर लगे आरोपों का जवाब दूंगा। मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है और मैं मुझ पर लगे झूठे आरोपों का जवाब दूंगा।’

Read More : Heatwave Alert: लू को लेकर अलर्ट हुई सरकार… मरीजों के लिए 25 से ज्यादा सरकारी अस्पतालों में की ये सुविधा 

Prajwal Revanna Case Latest Update बता दें कि पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने 23 मई को अपने पोते और सेक्स स्कैंडल में आरोपी प्रज्वल को चेतावनी दी कि वे भारत लौट आएं और जांच में सहयोग करें। उन्होंने यह दावा भी किया कि इस मामले की जांच में उनके और उनके परिवार की तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं की जाएगी।

 ⁠

Read More : Sajjan Singh Verma : सभी नगर निगम बन चुके है भष्ट्राचार के अड्डे..! पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान 

CM ने की थी रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की मांग

पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट कैंसिल करने की मांग की। इस सिलसिले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी और तत्काल कार्रवाई की मांग की। अपने पत्र में, सिद्धारमैया ने इसे “शर्मनाक” बताया कि रेवन्ना ने आरोप सामने आने के ठीक बाद और उसके खिलाफ पहला आपराधिक मामला दर्ज होने से ठीक पहले देश छोड़ने के लिए अपने राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।