बेटी के बाद बेटा भी प्रणव दा से खफा, जा सकते हैं दूसरी पार्टी में

बेटी के बाद बेटा भी प्रणव दा से खफा, जा सकते हैं दूसरी पार्टी में

  •  
  • Publish Date - June 12, 2018 / 07:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली। आरएसएस के नागपुर कार्यक्रम में जाने से पूर्व  राष्ट्रपति न सिर्फ अपनी पार्टी के निशाने पर आये हैं  बल्कि उनका परिवार भी उनके इस कार्यक्रम में जाने से खफ़ा दिखाई दे रहा है। बेटी शर्मिष्ठा ने पहले ही कहा था कि जिस बात का डर था वही हुआ पिता का संघ के कार्यक्रम में जाना सोशल मीडिया की किरकिरी बन गया था। अब सूत्रों से ये भी पता चल रहा है कि प्रणव दा के बेटे अभिजीत भी पिता को लेकर कुछ खफा हैं।जंगीपुर के सांसद अभिजीत मुखर्जी के बारे में पहले ही चर्चा थी कि उनसे तृणमूल कांग्रेस संपर्क कर रहा  है लेकिन वे पिता की प्रतिष्ठा के कारण इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। 

लेकिन करीबी सूत्रों की माने तो अभी कुछ दिनों से अभिजीत तृणमूल कांग्रेस की ओर जाने में विचार विमर्श करना शुरू कर दिए हैं।प्रणव मुखर्जी के नागपुर प्रवास पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने तो अपनी ट्वीट के माध्यम से यहां तक कह डाला था कि संवाद उन्हीं के साथ किया जाता है जो कोई बात सुनने और  उसे मानने के लिए तैयार हो।

 

अब देखना ये होगा कि प्रणव दा और मोहन भागवत की ये मुलाकात किन किन रूपों में बाहर आएगी । 

वेब डेस्क IBC24