प्रशांत किशोर का लालू यादव को ओपन चैलेंज, कहा- कैमरे के सामने आइए, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा

प्रशांत किशोर का लालू यादव को ओपन चैलेंज, कहा- कैमरे के सामने आइए, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा

प्रशांत किशोर का लालू यादव को ओपन चैलेंज, कहा- कैमरे के सामने आइए, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: April 13, 2019 11:12 am IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारों पर है वहीं, दूसरी ओर सियासी बयानबाजी के चलते गलियारे में सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच खबर आ रही है कि चुनावी रणनीतिकार और जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को मीडिया में बहस के लिए ओपन चैलेंज किया है। शनिवार को प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि आप मीडिया के सामने आएं ताकि पता तो चले कि किसने किसको ऑफर दिया।

Read More: मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- 69 साल तक अन्याय करने के बाद आज ‘न्याय’ की याद आई

प्रशांत किशोर ने शनिवार को ट्वीट किया और लिखा- ‘पद का दुरुपयोग और धन के दुरुपयोग के आरोपों में दोषी पाए जाने वाले लोग सच्चाई के संरक्षक होने का दावा कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव जी जब चाहें, मेरे साथ मीडिया के सामने बैठ जाएं, सबको पता चल जाएगा कि मेरे और उनके बीच क्या बात हुई और किसने किसको क्या ऑफर दिया।’

 ⁠

Read More: साल में एक बार अर्धरात्रि को इन मंदिर से निकलती है ‘खप्पर यात्रा’, जानिए क्या है इसके पीछे मान्यता

इससे पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने शुक्रवार को दावा किया था कि प्रशांत किशोर ने उनके पति लालू प्रसाद से मुलाकात कर राजद और जद(यू) के विलय की पेशकश की थी। साथ ही यह भी कहा कि नए दल में मुझे मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में घोषित किया जाए। वहीं, प्रशांत ने राबड़ी देवी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह सफेद झूठ है मैने कोई प्रस्ताव नहीं रखा।

Read More: पीएम मोदी आज तमिलनाडु और कर्नाटक में जनसभा को करेंगे संबोधित

राबड़ी देवी ने अपने बयान में कहा कि प्रशांत के प्रस्ताव से मुझे बहुत गुस्सा आया और उन्हें चले जाने के लिए कहा क्योंकि नीतीश कुमार के उपर मुझे भरोसा नहीं है। नीतीश पहले भी धोका दे चुके हैं। साल 2017 में नीतीश कुमार राजद और कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में शामिल हो गए थे। राबड़ी देवी ने कहा, ‘हमारे सभी कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी इस बात के गवाह हैं कि उन्होंने हमसे कम से कम पांच बार मुलाकात की। इनमें से अधिकांश तो यहीं (दस सर्कुलर रोड) पर हुईं और एक-दो मुलाकात पांच नंबर (पांच देशरत्न मार्ग-छोटे पुत्र तेजस्वी यादव के आवास) पर हुईं।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"