Prashant Kishor's entry in active politics, know what can be the name of party

प्रशांत किशोर की सक्रिय राजनीति में एंट्री! बनाएंगे खुद की पार्टी, बिहार से करेंगे अभियान की शुरूआत

प्रशांत किशोर की सक्रिय राजनीति में एंट्री, बनाएंगे खुद की पार्टीः Prashant Kishor's entry in active politics, know what can be the name of party

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : May 2, 2022/1:05 pm IST

नई दिल्ली: Prashant Kishor’s entry in active politics कांग्रेस में शामिल होने का न्योता ठुकराने के बाद अब आखिरकार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर सक्रिय राजनीति नें एंट्री करने जा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। प्रशांत ने ट्विटर पर लिखा कि प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने के लिए मैंने उतार-चढ़ाव से भरी 10 साल की यात्रा का नेतृत्व किया! अब मैं अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर रहा हूं। समय असली मालिक यानी जनता के पास जाने का है। लोगों से जुड़े मुद्दों और “जन सुराज” के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए, जनता का सुशासन लाने के लिए। शुरुआत #बिहार से।’>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  MP : इन जिलों में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Prashant Kishor’s entry in active politics आपको बता दें कि प्रशांत किशोर बीते एक दशक में भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके समेत कई अन्य दलों के लिए सफल चुनावी रणनीति तैयार कर चुके हैं। कुछ दिन पहले तक उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा चल रही थी। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की थी। लेकिन प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच बात नहीं बनी और अंतिम दौर में उन्होंने कांग्रेस से किनारा कर लिया।

Read more :  नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए नहीं किया जा सकता मजबूर, प्रतिकूल प्रभावों की रिपोर्ट भी सार्वजनिक करें केंद्रः सुप्रीम कोर्ट 

‘जन सुराज’ होगा पार्टी का नाम!

कांग्रेस से बात बिगड़ने के बाद से प्रशांत किशोर लगातार सुर्खियों में हैं। सोमवार सुबह-सुबह उन्होंने उक्त ट्वीट कर लोकतंत्र के सार्थक भागीदारी निभाने व जन हितैषी नीतियों को आकार देने के अपने नए प्रयासों का साफ संकेत दे दिया। माना जा रहा है कि पीके खुद की पार्टी बनाएंगे, जिसका नाम ‘जन सुराज’ होगा। उनके इशारे से तो यही लग रहा है। बिहार से इसकी शुरुआत के लिए पीके पटना पहुंच चुके हैं। वे यहीं से बड़ा एलान भी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि पटना के पॉश इलाके में उनका ऑफिस तैयार हो गया है।