Vande Bharat: पालकी की लड़ाई..अब पदवी पर आई! मेला प्रशासन ने पूछा आप शंकराचार्य कैसे? तो स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी 8 पन्नों में दिया जवाब, देखें वीडियो
Prayagraj News: पालकी की लड़ाई..अब पदवी पर आई! मेला प्रशासन ने पूछा आप शंकराचार्य कैसे? तो स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी 8 पन्नों में दिया जवाब, देखें वीडियो
Prayagraj News | Photo Credit: IBC24 Customize
- माघ मेले में गंगा स्नान को लेकर विवाद शंकराचार्य पदवी तक पहुंचा
- प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट आदेश का हवाला देकर प्रमाण मांगा
- संत समाज में समर्थन और विरोध दोनों की आवाजें उठीं
नई दिल्ली: Prayagraj News प्रयागराज में छिड़े धर्मयुद्ध की प्रयागराज में माघ मेले के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के गंगा स्नान को लेकर शुरू हुआ विवाद अब शंकराचार्य की पदवी तक पहुंच गया है।
Prayagraj News मेला प्रशासन ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को एक नोटिस दिया था। जिसमें उसने सुप्रीम कोर्ट के 2022 के एक आदेश का हवाला देते हुए। सवाल किया कि वो पहले ये बताएं कि वो खुदको शंकराचार्य कैसे लिख रहे हैं और उनसे 24 घंटे के अंदर शंकराचार्य होने का सबूत मांग लिया, तो स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी 8 पेज का जवाब दिया। जिसमें मानहानि की चेतावनी देते हुए। साफ कहा कि शंकराचार्य कौन है ये तय करने का अधिकार ना प्रशासन को है और ना ही सरकार को।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के गंगा स्नान को लेकर जारी विवाद पर धर्म गुरु और साधु-संतों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। द्वारका की शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जहां अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में खड़े दिखे तो वही ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने विवाद के लिए अविमुक्तेश्वरानंद को ही जिम्मेदार ठहराया।
अब ये जंग सिर्फ प्रयागराज तक सीमित नहीं है। देशभर में संत समाज की अलग अलग प्रतिक्रियाएं है। अयोध्या में भी इस विवाद को लेकर संत लामबंद है। उनका क्या कहना है सुनिए।
इन्हें भी पढ़े:
- Sunita Williams Net Worth: सुनीता विलियम्स को NASA से कितनी मिलती थी सैलरी? क्या है उनका नेटवर्थ और रिटायरमेंट के बाद कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?
- Harsha Richhariya News : “नहीं छोड़ूँगी सनातन की राह…” हर्षा रिछारिया ने IBC24 पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा, ‘अब्दुल और जोसेफ’ की धर्मांतरण की साजिशों की खोली पोल
- UP Raj Bhavan Name Change: राजभवन अब कहलायेगा जन भवन, प्रदेश में राज्यपाल के आवास का नाम किया परिवर्तन, सरकारी आदेश के बाद बदला गया नाम


Facebook


