कमरे में ऐसी हालत में मिली स्कूल के अध्यक्ष की पत्नी, देखकर फटी रह गई पुलिस वालों की आंखें
कमरे में ऐसी हालत में मिली स्कूल के अध्यक्ष की पत्नी, देखकर फटी रह गई पुलिस वालों की आंखें! prayagraj school president wife Committed Suicide
delhi
प्रयागराज: school president wife Suicide प्रयागराज के प्रतिष्ठित खेलगांव पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष की पत्नी अपने आवास में शनिवार को मृत पाई गई।
school president wife Suicide थाना छावनी के प्रभारी आर पी सिंह ने बताया कि यू के मिश्रा की पत्नी विजया मिश्रा (70) बेली स्थित अपने घर में शनिवार दोपहर मृत पाई गईं। उन्होंने बताया कि विजया का शव पंखे से लटका मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।
Read More: US Plane Hijack: हाईजैक हुआ विमान, पायलट गिरफ्तार, वॉलमार्ट में क्रैश करवाने की थी तैयारी


Facebook


