Pre-board Exam: 15 दिसंबर से सरकारी स्कूलों में होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
Pre-board examinations will starts from December 15 : 15 दिसंबर से सरकारी स्कूलों में होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
MP patwari bharti fraud
नयी दिल्ली: Pre-board exam : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं 15 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होंगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने यह जानकारी दी। निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी भी छात्र को परीक्षा पूरी होने से पहले उत्तर पुस्तिका जमा करने नहीं दी जाएगी और एक कक्षा में केवल 24 छात्रों को ही बैठने की अनुमति होगी।
शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि प्रत्येक कक्षा में एक निरीक्षक हो। सुबह की पाली के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से अपराह्न साढ़े 12 बजे तक और शाम की पाली के लिए अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

Facebook



