सांसद फ्लैट परियोजना के समय से पहले पूरी होने पर 46 करोड़ रुपये की बचत हुई: बिरला
सांसद फ्लैट परियोजना के समय से पहले पूरी होने पर 46 करोड़ रुपये की बचत हुई: बिरला
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि सांसदों के लिए नए फ्लैट के निर्माण से जुड़ी परियोजना समय से पहले पूरी हो गई जिससे लगभग 46 करोड़ रुपये की बचत हुई और संसद परिसर के पास सांसदों के लिए पर्याप्त आवास उपलब्ध हो गए।
वह उस समारोह को संबोधित कर रहे थे जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर फ्लैट के बहुमंजिला परिसर का उद्घाटन किया
बिरला ने कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग कर और नियमित निगरानी के साथ कार्यान्वित यह परियोजना समय से पहले पूरी हो गई, जिससे लगभग 46 करोड़ रुपये की बचत हुई।
उन्होंने कहा कि परियोजना के पूरा होने से अब संसद भवन के पास लोकसभा सदस्यों के लिए पर्याप्त आवास उपलब्ध हो गए हैं, जिससे वे अधिक दक्षता से काम कर सकेंगे और अपने संसदीय कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 साल में कई क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं, जिनमें नए संसद भवन का समय पर निर्माण, कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा की स्थापना और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पुलिस स्मारक, भारत मंडपम, यशोभूमि और कर्तव्य भवन जैसे सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, पिछले 11 साल में लोकसभा सदस्यों के लिए 344 नए आवास बनाए गए हैं।
बिरला ने कहा कि नवनिर्मित परिसर में कोसी, कृष्णा, गोदावरी और हुगली नामक चार मीनारें भारत की सांस्कृतिक समृद्धि, विविधता और एकता का प्रतीक हैं।
भाषा अविनाश संतोष
संतोष

Facebook



