Preparations intensified in Uttarakhand regarding Ram Mandir Pran Pratistha

Ram Mandir Pran Pratishtha : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां तेज, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता से की खास अपील

Ram Mandir Pran Pratishtha : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां तेज हो गयी हैं।

Edited By :   Modified Date:  January 8, 2024 / 07:50 PM IST, Published Date : January 8, 2024/7:50 pm IST

देहरादून : Ram Mandir Pran Pratishtha : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां तेज हो गयी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि उत्तरायणी पर होने वाले कार्यक्रमों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की थीम पर आयोजित किए जाएं। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे दीपोत्सव के साथ ही विभिन्न आयोजन इस अवधि में करें।

यह भी पढ़ें : Ram Mandir Pran Pratishtha : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेगी राजधानी की सभी नॉनवेज दुकानें, मीट विक्रेता संघ ने उपमुख्यमंत्री को लिखा पत्र 

लोगों में ऊर्जा का माहौल

Ram Mandir Pran Pratishtha राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। देवभूमि उत्तराखंड के लोगों में भी इस समारोह को लेकर विशेष उमंग एवं ऊर्जा का माहौल है।

यह भी पढ़ें : Bajaj New Chetak Electric Scooter: Ola से टक्कर लेने बजाज ऑटो लेकर आया ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में देगी 120 किमी से ज्यादा की रेंज, जानें फीचर्स 

सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Ram Mandir Pran Pratishtha : इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि उत्तरायणी को इस बार अयोध्या समारोह की थीम पर आयोजित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने लोगों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर घरों में दीपोत्सव करें। साथ ही इस अवधि में कलश यात्राओं के अलावा राम कथा आयोजित करने के साथ ही प्रमुख नदियों के घाटों की साफ-सफाई का अभियान चलाया जाए। इसके अलावा स्कूलों में राम के आदर्शों पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp