G20 Summit 2023: बैठक पर कोरोना का साया, समिट में शामिल होने से पहले प्रेसिडेंट बाइडेन की करीबी निकली पॉजिटिव

G20 Summit 2023: बैठक पर कोरोना का साया, समिट में शामिल होने से पहले प्रेसिडेंट बाइडेन की करीबी निकली पॉजिटिव

G20 Summit 2023

Modified Date: September 7, 2023 / 04:08 pm IST
Published Date: September 6, 2023 11:05 am IST

G20 Summit 2023: नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 समिट होने जा रही है। इससे ठीक पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। बैठक में हिस्सा लेने के आने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन के कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जिल बाइडेन अपने पति और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने वाली थीं।

यह भी पढ़ेंःteam India Squad for World Cup 2023 : टीम से बाहर होंगे सूर्यकुमार यादव और राहुल! ये दो धाकड़ खिलाड़ी कर सकते हैं वापसी

G20 Summit 2023: अमेरिका के व्हाइट हाउस रिपोर्ट के मुताबिक जिल बाइडेन को हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं और वह कोरोना संक्रमित पाई गई। इससे पहले 16 अगस्त को राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान भी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और जिसके बाद उन्हें 5 दिन तक क्वारंटीन किया गया था।

 ⁠

यह भी पढ़ेंः PM Modi Chhattisgarh Visit: एक बार फिर छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, राजधानी रायपुर के बाद अब इस जिले में होगी आमसभा 

G20 Summit 2023: नए आकड़ों के अनुसार अमेरिका में 19 अगस्त तक 15,000 साप्ताहिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये पिछले हफ्ते के मामलों से 19 प्रतिशत अधिक है। अमेरिकी सरकार ने अमेरिका में लॉकडाउन जैसी परिस्थिति से साफ इनकार किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में