मेरे लिए प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर पाना भी मुश्किल था…शपथ ग्रहण के बाद बोलीं राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू
मेरे लिए प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर पाना भी मुश्किल था...! President Draupadi Murmu Speech After Oath Ceremony
नई दिल्लीः सीजेआई एनवी रमना ने निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई, वे भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनीं। वे देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं, सर्वोच्च संवैधानिक पद संभालने वाली पहली आदिवासी महिला और स्वतंत्र भारत में पैदा होने वाली पहली राष्ट्रपति हैं। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी सहित देश की कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जहां से आती हूं वहां मेरे लिए प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर पाना भी मुश्किल का काम था, लेकिन मैंने संघर्ष कर यहां तक का सफर तय किया। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति पद की महान विरासत मेरे साथ हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर निर्वाचित करने के लिए मैं सभी सांसदों और सभी विधानसभा सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। आपका मत देश के करोड़ों नागरिकों के विश्वास की अभिव्यक्ति है। मुझे राष्ट्रपति के रूप में देश ने एक ऐसे महत्वपूर्ण कालखंड में चुना है जब हम अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। आज से कुछ दिन बाद ही देश अपनी स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे करेगा।

Facebook



