राष्ट्रपति कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी

राष्ट्रपति कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 03:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितम्बर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि उन्होंने भारत के जीवन-मूल्यों और लोकतांत्रिक परम्पराओं के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने का एक आदर्श प्रस्तुत किया है।

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को 70 वर्ष के हो गए।

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परम्परा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।’’

भाषा निहारिका मानसी

मानसी