राष्ट्रपति ने रेडक्रॉस सोसाइटी से रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए काम करने की अपील की

राष्ट्रपति ने रेडक्रॉस सोसाइटी से रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए काम करने की अपील की

  •  
  • Publish Date - July 17, 2023 / 03:15 PM IST,
    Updated On - July 17, 2023 / 03:15 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों से सोमवार को आग्रह किया कि वे रक्तदान से जुड़़ी भ्रांतियों को दूर करें और इस नेक कार्य से युवाओं सहित लोगों को जोड़ने के लिए कार्य करें।

राष्ट्रपति भवन में एक समारोह को संबोधित करते हुए मुर्मू ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देशभर में 100 से अधिक रक्त-दान केन्द्रों और मोबाइल अभियान के माध्यम से जीवन रक्षा के लिये भारत की लगभग 10 प्रतिशत रक्त संबंधी जरूरतों को पूरा कर रही है।

मुर्मू ने कहा, ‘‘ आज भी कुछ लोगों के मन में रक्तदान को लेकर कई तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं।

मैं चाहती हूं कि आप रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करें और सभी लोगों विशेषकर युवाओं को अपने साथ जोड़ें।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी 100 से अधिक वर्षों से सेवा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे प्राकृतिक आपदाएँ हों अथवा स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियाँ हों, रेडक्रॉस ने राहत कार्यों द्वारा अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने कोविड-19 महामारी का सामना करने के लिए बहुत कम समय में 220 करोड़ से अधिक टीके की खुराक देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन ‘‘यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तैयार रहें’’।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अत्यंत जरूरी है कि हम नवाचार को अपनाएं और बदलती परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालें।’’

भाषा दीपक दीपक दिलीप

दिलीप