मणिपुर के जिरीबाम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगायी गई
मणिपुर के जिरीबाम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगायी गई
इंफाल, 12 सितंबर (भाषा) संघर्ष प्रभावित मणिपुर में आगजनी की एक ताजा घटना में बृहस्पतिवार को जिरीबाम जिले में अज्ञात लोगों ने एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आग लगा दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह बोरोबेकरा इलाके में घटी जो पुलिस चौकी से 200 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित है।
घटना के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के अंदर कोई मौजूद नहीं था इसलिए किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं।
इससे पहले सात सितम्बर को जिरीबाम में हिंसा की एक ताजा घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी थी।
इम्फाल घाटी में रहने वाले मेइती और समीपवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले कुकी-जो समूहों के बीच पिछले वर्ष मई में जातीय हिंसा शुरू हुई। इसमें 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए।
भाषा शुभम वैभव
वैभव

Facebook



