Prime Minister Modi is going to give a big gift to the people here,

यहां के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी देने जा रहे बड़ी सौगात, इस परियोजना का करेंगे शुभारंभ, कई जिलों के विकास का खुलेगा रास्ता

Prime Minister Modi is going to give a big gift to the people here, will launch this project, will open the way for the development of many districts

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : July 14, 2022/7:48 pm IST

Modi is going to give a big gift to the people: दिल्ली ; देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 16 जुलाई को करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन।  इस मार्ग का  निर्माण कार्य पीछले 2 साल से चला आ रहा है जो की इस साल जाकर पूरा हुआ।  इस एक्सप्रेस वे  के आने से लोगो को काफी  सहुलियत मिलेगी।  यह  एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के जनपदों से होते हुए इटावा के पास आगरा एक्सप्रेसवे में जुड़ेगा। जिसमे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा के सात जिले शामिल हैं।

यह भी पढ़े:वॉट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर, अब आपको मिलेगी ये खास सुविधा.. जानें

15 हजार करोड़ की लागत से बनाई गई एक्सप्रेसवे

Modi is going to give a big gift to the people: इस एक्सप्रेस वे की निर्माण की नीव  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी आपको बता दे की 15 हजार करोड़ की लागत से बनाई गई  इस एक्सप्रेसवे की शुरू होने से लाखो लोगो को रोज़गार के अवसर मिलेंगे साथ ही लोगो को अब सफर करने में भी सहुलियत होगी।  वही इस निर्माण का काम निर्धारित वक़्त से आठ महीने पहले पूरा हो गया है. 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन खुद प्रधान मंत्री द्वारा किया जाएगा इस एक्सप्रेस वे के आने से लोगो का काफी वक़्त बचेगा  साथ ही यात्रियों को भी एक अच्छा नज़ारा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती के चार्ज सीट पर सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों का बड़ा बयान, कहा- हमें इंतजार है

 
Flowers