प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मर्ज को जर्मनी का चांसलर बनने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मर्ज को जर्मनी का चांसलर बनने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मर्ज को जर्मनी का चांसलर बनने पर बधाई दी
Modified Date: May 6, 2025 / 10:41 pm IST
Published Date: May 6, 2025 10:41 pm IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फ्रेडरिक मर्ज को जर्मनी के चांसलर के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जर्मनी के संघीय चांसलर के रूप में पदभार ग्रहण करने पर फ्रेडरिक मर्ज को हार्दिक बधाई। मैं भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

पहले दौर में ऐतिहासिक हार का सामना करने के कुछ घंटों बाद संसद में दूसरे दौर के मतदान में जीत हासिल करके मर्ज मंगलवार को जर्मनी के चांसलर बन गए।

 ⁠

उम्मीद थी कि रूढ़िवादी नेता मर्ज आसानी से वोट हासिल करके द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मनी के 10वें चांसलर बन जाएंगे, लेकिन उन्हें पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

युद्ध के बाद के जर्मनी में इसके पहले चांसलर पद की दौड़ में शामिल अब तक का कोई भी सफल उम्मीदवार पहले दौर के मतदान में नहीं हारा था।

भाषा संतोष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में