जयपुरः Principal Transfer News: राजस्थान सरकार ने अपने स्कूल शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 4527 प्राचार्यों को इधर से उधर किया है। ये सभी प्राचार्य अलग-अलग स्कूलों में लंबे समय से पदस्थ थे। अब सरकार ने इनका तबादला कर दिया है। इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
Principal Transfer News: विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के समक्ष यह ट्रांसफर लिस्ट लगभग 20 दिन पहले प्रस्तुत की गई थी। लेकिन विधानसभा सत्र के चलते इसे रोक दिया गया था। इसके बाद श्राद्ध पक्ष के कारण भी तबादले को स्थगित रखा गया। हालांकि, नवरात्रि शुरू होने से पहले ही राज्य सरकार ने इसे लागू करने का निर्णय लिया और देर रात तक लिस्ट जारी कर दी गई। आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह ट्रांसफर राज्य सरकार के पत्र और आदेशों के अनुपालन में किए गए हैं।