दिल्ली में निजी ईवी को साझा टैक्सी के रूप में चलाने की मंजूरी

दिल्ली में निजी ईवी को साझा टैक्सी के रूप में चलाने की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 01:12 AM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 01:12 AM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने निजी स्वामित्व वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को साझा टैक्सी के रूप में चलाने की अनुमति देने पर सहमति जताई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ‘कैब एग्रीगेटर कंपनियों’ ने एक महीने के भीतर साझा टैक्सी सेवाएं शुरू करने और महिला चालकों वाली टैक्सियां उतारने का भी भरोसा दिया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ओला, उबर सहित ऑटोमोबाइल निर्माताओं और एग्रीगेटर कंपनियों के साथ बैठक की, जिसमें रिंग रोड पर शटल सेवाएं शुरू करने का सुझाव दिया गया।

बैठक में कंपनियों ने साझा टैक्सी सेवाएं शुरू करने पर सहमति जताई।

एग्रीगेटर कंपनियों ने यह भी कहा कि वे निजी ईवी और बीएस-6 वाहनों को टैक्सी के रूप में शामिल करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए मौजूदा नियमों में बदलाव की आवश्यकता होगी।

भाषा

राखी सुरेश

सुरेश