राष्ट्रीय पुरुष आयोग गठित करने के प्रावधान वाला निजी विधेयक राज्यसभा में पेश

राष्ट्रीय पुरुष आयोग गठित करने के प्रावधान वाला निजी विधेयक राज्यसभा में पेश

राष्ट्रीय पुरुष आयोग गठित करने के प्रावधान वाला निजी विधेयक राज्यसभा में पेश
Modified Date: December 5, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: December 5, 2025 5:46 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) राज्यसभा में शुक्रवार को कुल 58 निजी विधेयक पेश हुए जिनमें राष्ट्रीय पुरुष आयोग गठित करने के प्रावधान वाला एक विधेयक शामिल है।

उच्च सदन में शुक्रवार होने के बाद भोजनावकाश के बाद दोपहर दो बजे से गैर सरकारी कामकाज हुआ। इसके तहत आम आदमी पार्टी के डॉ अशोक मित्तल ने पुरुष आयोग विधेयक पेश किया, जिसमें पुरुषों के अधिकार और कल्याण के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए है।

मित्तल द्वारा पेश किए गए विधेयक में पुरुषों से संबंधित मुद्दों की जांच करने और एक निवारण तंत्र की सिफारिश करने का प्रावधान किया गया है। इसमें पुरुषों को प्रभावित करने वाले वर्तमान कानूनों एवं नीतियों की समीक्षा का भी सुझाव दिया गया है।

 ⁠

आप सदस्य ने दो अन्य निजी विधेयक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं का अधिकार विधेयक और आवारा एवं जगली पशुओं के हमले (निवारण और कल्याण) विधेयक भी पेश किए।

तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद नदीमुल हक ने तीन निजी विधेयक पेश किए। इनमें राष्ट्रीय मीडियाकर्मी सुरक्षा समिति विधेयक, सरोगेसी विधि (संशोधन) विधेयक और महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष) संशोधन विधेयक शामिल हैं।

उच्च सदन में भाजपा के डॉ भीम सिंह ने (2), भारत राष्ट्र समिति के केआर सुरेश रेड्डी (1), कांग्रेस की जेबी माथेर हीशम (2), तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले (2), बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा (3), मनोनीत सुधा मूर्ति (1), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वी शिवदासन (3), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की फौजिया खान (3), तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्रायन (3), भाजपा के अजीत माधवराव गोपछड़े (3), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जॉन ब्रिटास (3), राष्ट्रीय जनता दल के ए डी सिंह (3), भाजपा के सुजीत कुमार (3), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संदोष कुमार पी (3), भाजपा की मेधा विश्राम कुलकर्णी (3), द्रमुक के आर गिरिराजन (1), द्रमुक की कानिमोझी एनवीए सोमू (3), स्वाति मालीवाल (2), भाजपा के धनंजय भीमराव महादिक (3), और भाजपा के ईरण्ण कडाडी (3) और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा (3) ने भी निजी विधेयक पेश किए।

भाषा

माधव अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में