Indian Deportation | Image Source: @INCIndia
नई दिल्ली: Indian Deportation अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का मिलिट्री विमान भारत पहुंच गया है। जिसको लेकर अब देश की राजनीतिक गरमाई हुई है। विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर गहरी चिंता जताई है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि “अगर पीएम मोदी ट्रंप के इतने अच्छे दोस्त हैं तो ऐसा क्यों होने दिया गया?” इसके बाद उन्होंने सवाल किया “हमारा जहाज क्यों नहीं जा सकता था इन भारतीयों को लेने के लिए?”
Indian Deportation प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि ये कोई तरीका नहीं है कि इंसानों के साथ इस तरह का बर्ताव किया जाए कि उन्हें हथकड़ियां और बेड़ियां पहना कर भेजा गया। इस तरह की अमानवीय स्थिति का सामना करने के लिए विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। ये कोई तरीका है क्या?
आपको बता दें कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का मिलिट्री विमान भारत पहुंच चुका है। यह विशेष विमान अमेरिका के सैन्यअड्डे से मंगलवार को रवाना हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी सवार बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक सटीक संख्या को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस फ्लाइट में 205 भारतीय नागरिक मौजूद हैं, जिनमें से करीब 140 पंजाब से ताल्लुक रखते हैं।
बहुत बात की गई थी कि मोदी जी और ट्रंप जी बहुत अच्छे मित्र हैं, फिर मोदी जी ने ऐसा क्यों होने दिया?
क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उनको हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? ये कोई तरीका है…
प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।
– अमेरिका से अमानवीय तरीके से… pic.twitter.com/wHrGMyaWba
— Congress (@INCIndia) February 6, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API