पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया लाभप्रद, ट्वीट कर कहा- कृपया पढ़ें

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया लाभप्रद, ट्वीट कर कहा- कृपया पढ़ें

  •  
  • Publish Date - April 2, 2019 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए मेनिफेस्टो की ट्वीट कर तारीफ की है। प्रियंका ने जारी किए गए घोषणा पत्र को देश के लिए लाभप्रद बताया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा घोषणा पत्र जारी करने के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं सभी लोगों, खासकर युवाओं और पहली बार वोट देने जा रहे युवा वर्ग से आग्रह करती हूं- कृपया हमारा घोषणा पत्र पढ़ें, इस चुनाव में असल मुद्दों पर ध्यान दें’ । प्रियंका ने युवाओं से अपील करते हुए इस चुनाव में बुनियादी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की भी बात कही है।

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो में गरीबों को न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत सालाना 72 हजार रुपये देने और किसानों की स्थिति सुधारने के लिए अलग बजट के प्रावधान जैसे कई अहम वादे किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- फोन पर निर्देश मिले थे CRPF काफिले के पास जाकर स्विच दबा देना मैंने…

मैनिफेस्टो में बड़ी घोषणाएं

युवाओं को 22 लाख नौकरियां दी जाएंगी, 31 मार्च 2020 तक पद भर दिए जाएंगे । न्याय योजना लागू करेंगे, 5 करोड़ परिवार या 25 करोड़ लोगों को सालाना 72 हजार रुपए देंगे, रकम 12 हजार रुपए महीने तक की आय वाले गरीब परिवारों को मिलेगी। ट्रिपल तलाक कानून से मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हैं, कांग्रेस सत्ता में आएगी तो इसे रद्द करेंगे। नीति आयोग को खत्म करके योजना आयोग को दोबारा बहाल किए जाने की घोषणा कर सकते हैं।