हिंदू समर्थक प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग कार्यालय की ओर मार्च किया
हिंदू समर्थक प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग कार्यालय की ओर मार्च किया
कोलकाता, 26 दिसंबर (भाषा) हिंदू संगठन ‘हिंदू संहति’ के कार्यकर्ताओं ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमलों के विरोध में शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के उप उच्चायोग कार्यालय तक रैली निकाली।
रैली उत्तरी कोलकाता के सियालदह स्टेशन से शुरू हुई और शहर के मध्य हिस्से में स्थित बेकबागान में उप उच्चायोग के कार्यालय की ओर बढ़ी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीमा पार अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे उस देश (बांग्लादेश) में हिंदुओं को सुरक्षा दिए जाने और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों को परिसर तक पहुंचने से रोकने के उद्देश्य से उप उच्चायोग कार्यालय के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और सुरक्षा बैरिकेड्स लगाए गए।
पुलिस द्वारा गंतव्य से कुछ सौ मीटर पहले रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने उप उच्चायोग कार्यालय के सामने एजेसी बोस रोड को जाम कर दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
रैली का नेतृत्व कर रहे एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम किसी भी हाल में आज बांग्लादेश के उप उच्चायोग के कार्यालय तक पहुंचेंगे और अपना ज्ञापन सौंपेंगे।”
यह किसी कट्टरपंथी हिंदू संगठन द्वारा 23 दिसंबर के बाद उप उच्चायोग कार्यालय तक मार्च करने का दूसरा प्रयास है।
विपक्ष के नेता और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी दिन में बाद में कई हिंदू संगठनों के नेताओं के साथ उप उच्चायुक्त से मुलाकात करने वाले हैं।
भाषा राखी रंजन
रंजन

Facebook



