ओडिशा विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू

ओडिशा विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

भुवनेश्वर, नौ अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के बालेश्वर सदर और तिरतोल विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होने जा रहे उप चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई।

इस संबंध में औपचारिक अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलेगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस. के. लोहानी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है।

मतगणना 10 नवंबर को होगी।

बालेश्वर सदर सीट से भाजपा विधायक मदन मोहन दत्त और तिरतोल सीट से बीजद विधायक विष्णु चरण दास के निधन के कारण इन सीटों पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश