एम्स के प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार को संस्थान में सुरक्षा सेवाओं की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई

एम्स के प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार को संस्थान में सुरक्षा सेवाओं की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई

Edited By :  
Modified Date: February 14, 2025 / 03:15 PM IST
,
Published Date: February 14, 2025 3:15 pm IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र कुमार को संस्थान में सुरक्षा सेवाओं के प्रभारी अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

उन्हें यह पद सुरक्षा विभाग तथा मरीजों, शिक्षकों एवं छात्रों के बीच बेहतर समन्वय के मकसद से सौंपा गया है।

सुरक्षा प्रभारी अधिकारी (ओआईसी) यह सुनिश्चित करेंगे कि सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की योजना बनाते समय मरीजों, कर्मचारियों और छात्रों की आवश्यकताओं पर अधिक विचार किया जाए।

यहां 11 फरवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि ओआईसी सुरक्षा विभाग और एम्स के मरीजों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के बीच तालमेल स्थापित करेंगे। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नीतियां बनाते समय समग्र तरीके से विचार किया जाए।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)