नोएडा स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

नोएडा स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 11:27 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 11:27 PM IST

नोएडा (उप्र), 21 मई (भाषा) नोएडा में पुलिस ने एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष मिश्रा ने कहा कि इस बारे में मिली जानकारी के आधार पर सोमवार को स्थानीय पुलिस ने मानव तस्करी रोधी इकाई के साथ मिलकर छापेमारी की।

मिश्रा ने कहा, ‘‘स्पा सेंटर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह में शामिल तीन अन्य लोग फरार हैं। मामले में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह सेक्टर-49 पुलिस थाना क्षेत्र के बरौला गांव में स्थित स्पा सेंटर से संचालित किया जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि मौके से दो मोबाइल फोन, 9,780 रुपये, 26 विजिटिंग कार्ड और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की गईं।

भाषा सं

खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल