कोलकाता, 14 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की राज्य के लोगों से अपील करते हुए वाम मोर्चा ने सोमवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।
वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने राज्य प्रशासन पर स्थिति को नियंत्रित करने में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया।
बोस ने एक बयान में कहा, ‘वाम मोर्चा का मानना है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम असंवैधानिक है।’
उन्होंने आरोप लगाया कि संशोधित अधिनियम अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने और लोगों में विभाजन पैदा करने के लिए लाया गया है।
बोस ने यह भी आरोप लगाया कि इन झड़पों की साजिश पश्चिम बंगाल के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए रची गई थी।
उन्होंने कहा, ‘वाम मोर्चा लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील करता है।’
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)