कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्थानीय लोगों ने जिले के प्रवासी श्रमिकों पर अन्य राज्यों में हमलों के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)12 अवरुद्ध किया और टायर जलाए जिससे एनच 12 पर यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेलडांगा-1 क्षेत्र के महेशपुर में सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया जिससे पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को दक्षिणी शहरों से जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग पर यातायात बाधित रहा।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्ला बोलने के कारण जिले से अन्य राज्यों में गए प्रवासियों को बार-बार हमलों और असुरक्षित परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “मुर्शिदाबाद से गए प्रवासियों को पश्चिम बंगाल के बाहर बांग्लादेशी करार दिया जा रहा है। बांग्ला बोलने के कारण उन्हें अत्याचारों का सामना करना पड़ रहा है। हम ऐसे हमलों में शामिल लोगों के लिए अनुकरणीय सजा की मांग करते हैं।”
अधिकारी ने बताया कि झारखंड में काम की तलाश में गए मुर्शिदाबाद के एक निवासी की मौत की खबर फैलने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
प्रदर्शनकारियों ने इस मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा और मुर्शिदाबाद के निवासी प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक स्थायी प्रशासनिक तंत्र की मांग की।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राजमार्ग खाली कराने को लेकर प्रदर्शनकारियों के साथ कई दौर की बातचीत की।
हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने नाकाबंदी हटाने से इनकार कर दिया और इस बात पर अड़े रहे कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आएं और ठोस आश्वासन दें।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश