जम्मू-कश्मीर के प्रदर्शनकारी ट्रांसपोर्टरों ने कामकाज फिर से शुरू करने का निर्णय लिया

जम्मू-कश्मीर के प्रदर्शनकारी ट्रांसपोर्टरों ने कामकाज फिर से शुरू करने का निर्णय लिया

  •  
  • Publish Date - June 1, 2021 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

जम्मू, एक जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर में निजी ट्रांसपोर्टरों ने बुधवार से कामकाज फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच सरकार ने वाहनों में क्षमता से आधी संख्या में यात्रियों को बिठाने का निर्देश दिया था, जिसके खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने 21 अप्रैल को कामकाज बंद कर दिया था।

हालांकि ट्रांसपोर्टरों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक की मांग की है।

ट्रांसपोर्टरों का दावा है कि अगस्त 2019 को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य से विशेष दर्जा वापस लिये जाने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने और कोरोना वायरस लॉकडाउन से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

ऑल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष टी एस वजीर ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ”हमने सरकार के साथ सहयोग करने का निर्णय लिया है, जिसने हमें कुछ इलाकों में पूरी क्षमता के साथ सवारी बिठाने की अनुमति दी है। ट्रांसपोर्टरों के लिये आधी सवारी के साथ काम करना मुमकिन नहीं है क्योंकि ईंधन के दाम आसमान छू रहे हैं और पांच अगस्त 2019 के बाद से यह उद्योग बदहाली झेल रहा है।”

उन्होंने कहा, ”हमने उपराज्यपाल से हमारी समस्याएं सुनने के लिये बैठक बुलाने की अपील की है।”

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश