जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में ‘आपत्तिजनक’ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शन, शहर में आंशिक बंद

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में ‘आपत्तिजनक’ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शन, शहर में आंशिक बंद

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में ‘आपत्तिजनक’ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शन, शहर में आंशिक बंद
Modified Date: April 5, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: April 5, 2025 6:14 pm IST

भद्रवाह, पांच अप्रैल (भाषा)एक हिंदू संगठन के नेता द्वारा कथित तौर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के खिलाफ लोगों ने शनिवार को डोडा जिले के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील भद्रवाह शहर में विरोध प्रदर्शन किया और क्षेत्र में आंशिक बंद रहा। इसके कारण अधिकारियों को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित करनी पड़ीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र राजदान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

अधिकारी ने लोगों से शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की।

 ⁠

अधिकारियों के मुताबिक श्री सनातन धर्म सभा, भद्रवाह के अध्यक्ष राजदान ने कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री पोस्ट की, जिससे हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के सदस्यों में नाराजगी पैदा हो गई।

अंजुमन-ए-इस्लामिया भद्रवाह ने शनिवार को स्थानीय जामिया मस्जिद से भद्रवाह पुलिस थाना तक मार्च निकाला और आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए मुसलमानों की ‘‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’’ के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की।

पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। हालांकि, अंजुमन के आह्वान पर कस्बे की दुकानें आंशिक रूप से बंद रहीं।

अंजुमन-ए- इस्लामिया के अध्यक्ष रियाज अहमद नजर ने कहा, ‘‘अपराधी की गिरफ्तारी होने तक शांतिपूर्ण विरोध जारी रहेगा… यह पहली बार नहीं है जब उसने हमारे धर्म के खिलाफ ऐसी विवादास्पद टिप्पणी की है। वह एक आदतन अपराधी है और शांति व भाईचारे के व्यापक हित में उसके साथ कानून के अनुसार निपटा जाना चाहिए।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और भद्रवाह पश्चिम से जिला विकास परिषद (डीडीसी) सदस्य ठाकुर युद्धवीर सिंह ने ‘दुर्भाग्यपूर्ण पोस्ट’ की निंदा की और कहा कि राजदान ने अपनी व्यक्तिगत क्षमता से आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया है और सनातन धर्म सभा भद्रवाह का इस पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं है।

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में