जम्मू और सांबा में तीन अपराधियों के खिलाफ पीएसए लगाया गया
जम्मू और सांबा में तीन अपराधियों के खिलाफ पीएसए लगाया गया
जम्मू, छह अप्रैल (भाषा) जम्मू और सांबा जिलों में शनिवार को तीन कथित अपराधियों को कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोय मन्हासन शहर के रहने वाले साहिल सिंह उर्फ ‘‘शल्लू’’ के खिलाफ शांति और व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने वाली ‘संगठित आपराधिक गतिविधियों’ के लिए इस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि कई मामलों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बावजूद आरोपी ने अपना व्यवहार नहीं बदला।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसकी आपराधिक गतिविधियों से विशेष रूप से जम्मू जिले के डोमाना और मढ़ इलाके में सार्वजनिक व्यवस्था में खलल पड़ने की संभावना है।’’
प्रवक्ता ने कहा कि विजयपुर के रहने वाले बलविंदर सिंह उर्फ ‘‘बिल्ली’’ और सुनील शर्मा उर्फ ‘‘काधू’’ को सांबा जिले में पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है।
भाषा रंजन वैभव
वैभव

Facebook



