MP patwari bharti fraud
गंगटोक: सोशल मीडिया पर भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र की तस्वीर अपलोड होने के कुछ दिनों बाद सिक्किम लोक सेवा आयोग (एसपीएससी) ने कहा है कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि परीक्षा हॉल के अंदर इसकी तस्वीर कैसे खींची गई जहां मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी। विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) की छात्र शाखा ने मांग की कि एसपीएससी द्वारा सिक्किम सेवा (संयुक्त भर्ती) प्रारंभिक परीक्षा फिर से आयोजित की जाए।
अवर सचिवों, पुलिस उपाधीक्षकों और लेखा अधिकारियों के पद पर भर्ती परीक्षा 16 जनवरी को आयोजित की गई थी। लगभग 8,000 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से एक ने प्रश्नपत्र की फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। एसपीएससी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया है और सक्रिय रूप से तथ्यों की पुष्टि कर रहा है। निष्कर्षों के आधार पर आगे उचित कार्रवाई की जाएगी…. आयोग सभी उम्मीदवारों को निष्पक्ष मूल्यांकन का आश्वासन देता है।’’
Read More : पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे भाजपा विधायक, की श्याम मानव के खिलाफ FIR करने की मांग
एसडीएफ के छात्र मोर्चा, उत्तर और पूर्व जिलों के अध्यक्ष रिकजिंग नोरबू दोरजी भूटिया ने कहा कि संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में एसपीएससी के अधिकारियों से मुलाकात की है। उन्होंने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम हैरान हैं कि इतनी महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित परीक्षा बिना पारदर्शिता के आयोजित की गई। हम मांग करते हैं कि इसे फिर से आयोजित किया जाए।’’